Khira Manda Pitha (Traditional Odia Pitha)

Copy Icon
Twitter Icon
Khira Manda Pitha (Traditional Odia Pitha)

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 40 Min

Total Time : 50 Min

Ingredients

Serves : 8
  • चावल का आटा १ कप


  • २ कप पानी देशी घी २ चमच रोज सिरप एक चौथाई कप नमक आघा चमच कचा नारियल का बुरा १कप चिनी आधा कप इलाईची पाउडर १ छोटी चम्मच दुध १ लिटर चिनी १ कप

Directions

  • एक कडाई मे पानी मे नमक डालकर गरम करे
  • रोज सिरप और देशी घी भी डाले
  • जब पानी मे उबाल आजाये तब चावल का आटा मिलाते हुए डाले
  • चावल का आटा अछेसे मिलाकर गैस ऑफ़ करदे
  • नारियल और आधा कप चिनी मिलाकर भराबन प्रस्तुत करे
  • फिर आटा हलकी थंडा होने के बाद आटे को अछेसे मल लिजिये और नरम आटा गुन्थले
  • फिर एक छोटा सा निंबू के आकार का लोयी निकाले और पुरी जैसे बेल लिजिये
  • बिच मे भराबन रखे
  • फिर चारो तरफ से बंद करते हुए बल बनाए और हलका दबाकर चपटा करले
  • एक कडाई मे पानी गरम करे और पानी उबलने लगे तो सारे बल उबलते हुए पानी मे डालकर १० मिनिट पकाए
  • फिर सारे बल पानी से निकाल कर अलग से रखे
  • फिर कडाई मे जो बचा हुआ पानी है उसमे दुध और चीनी डालकर पकाए जब तक दुध उबलते हुए आधा ना बच जाए
  • फिर सारे पके हुए चावल के बल् दुध मे डाल दिजीये और ५ मिनट पकाए
  • फिर इलाईची पाउडर डालकर गैस ऑफ़ करदे
  • फिर थंडा होने पर अपने हिसाब से सजाकर परोसे